Advertisement

इंग्लैंड की ओपनर्स की मदद के लिए केविन पीटरसन ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का ई-मेल,ECB से की ये मांग

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से आग्रह किया है कि वह उस ईमेल का प्रिंट मौजूदा टीम के ओपनरों-डोम सिबले (Dom Sibley) और जैक क्रॉले (Zak Crawley) को...

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड की ओपनर्स की मदद के लिए केविन पीटरसन ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का ई-मेल,
Cricket Image for इंग्लैंड की ओपनर्स की मदद के लिए केविन पीटरसन ने शेयर किया राहुल द्रविड़ का ई-मेल, (Indian Cricketer Rahul Dravid, Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jan 24, 2021 • 03:45 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से आग्रह किया है कि वह उस ईमेल का प्रिंट मौजूदा टीम के ओपनरों-डोम सिबले (Dom Sibley) और जैक क्रॉले (Zak Crawley) को सौंपे, जो उन्हें भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कभी भेजा था। 

IANS News
By IANS News
January 24, 2021 • 03:45 PM

पीटरसन ने द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के साथ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट के दौरान सिबले और क्रॉले दहाई से भी कम स्कोर में आउट हो गए थे।

Trending

पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "इंग्लैंड क्रिकेट, इस ईमेल को प्रिंट कीजिए और इसे सिबले और क्रॉले को भेजिए। अगर वे इस पर मुझसे राय लेना चाहते हैं तो वे मुझे फोन कर सकते हैं।"

2010 में बांग्लादेश दौरे में पीटरसन खराब दौर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने द्रविड़ से सम्पर्क किया था। द्रविड़ ने पीटरसन को फ्रंट पैड के बिना ही नेट्स में अपनी टीम के स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास करने की सलाह दी थी। इससे उनका फुटवर्क अच्छा हो गया था।
 

Advertisement

Advertisement