Advertisement
Advertisement
Advertisement

खलील अहमद चोट के कारण इंडिया-ए की टीम से बाहर हुए !

25 जनवरी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि खलील को 22 जनवरी को न्यूजीलैंड-ए

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 25, 2020 • 19:15 PM
खलील अहमद चोट के कारण इंडिया-ए की टीम से बाहर हुए ! Images
खलील अहमद चोट के कारण इंडिया-ए की टीम से बाहर हुए ! Images (twitter)
Advertisement

25 जनवरी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ जारी सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि खलील को 22 जनवरी को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेले गए पहले अनाधिकारिक वनडे के दौरान कलाई में चोट लग गई थी। खलील ने उस मैच में 46 रन देकर दो विकेट लिए थे और इंडिया-ए ने इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

बीसीसीआई ने कहा, "उनकी (खलील) कलाई पर प्लास्टर किया गया है और बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस दौरे पर बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वह अब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन करेंगे।"

Trending


न्यूजीलैंड-ए की टीम ने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंडिया-ए को 29 रनों से हराकर तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे रविवार को खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement