इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं और इसी कारण से फैंस इस टूर्नामेंट में काफी रुचि भी दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 31 मई को सर्रे और ग्लूस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें सर्रे की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल कर ली। 15-15 ओवर के इस मैच में सर्रे ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रन बनाए लेकिन ग्लूस्टरशायर की टीम सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर हो गई और सर्रे की टीम ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
इस मैच में सर्रे की तरफ से कीरोन पोलार्ड भी खेल रहे थे। पोलार्ड बल्ले से तो इस मैच में भी फ्लॉप रहे लेकिन गेंद से उन्होंने अपने बल्ले की कमी को भरने की कोशिश की। पोलार्ड ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया और ये विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर पोलार्ड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस पोलार्ड का ये अंदाज़ काफी पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, ये घटना तब हुई जह पोलार्ड ने ग्लूस्टरशायर के कप्तान जैक टेलर का विकेट लिया। टेलर ने पोलार्ड की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वो पकड़े गए और जैसे ही वो आउट हुए पोलार्ड ने अपने निराले अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
Come for the wicket, stay for the celebration @surreycricket | @KieronPollard55 | #Blast22 pic.twitter.com/NbOdr19AGS
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2022