VIDEO : पोलार्ड का सेलिब्रेशन देखा क्या? विकेट लेकर अजीब तरह से मनाया जश्न
Kieron Pollard animated celebration after taking wicket in t20 blast : आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद अब कीरोन पोलार्ड टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं और इसी कारण से फैंस इस टूर्नामेंट में काफी रुचि भी दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 31 मई को सर्रे और ग्लूस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें सर्रे की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल कर ली। 15-15 ओवर के इस मैच में सर्रे ने पहले बैटिंग करते हुए 129 रन बनाए लेकिन ग्लूस्टरशायर की टीम सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर हो गई और सर्रे की टीम ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
इस मैच में सर्रे की तरफ से कीरोन पोलार्ड भी खेल रहे थे। पोलार्ड बल्ले से तो इस मैच में भी फ्लॉप रहे लेकिन गेंद से उन्होंने अपने बल्ले की कमी को भरने की कोशिश की। पोलार्ड ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया और ये विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending
सोशल मीडिया पर पोलार्ड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस पोलार्ड का ये अंदाज़ काफी पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल, ये घटना तब हुई जह पोलार्ड ने ग्लूस्टरशायर के कप्तान जैक टेलर का विकेट लिया। टेलर ने पोलार्ड की गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन वो पकड़े गए और जैसे ही वो आउट हुए पोलार्ड ने अपने निराले अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।
Come for the wicket, stay for the celebration @surreycricket | @KieronPollard55 | #Blast22 pic.twitter.com/NbOdr19AGS
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2022
Also Read: स्कोरकार्ड
पोलार्ड का सेलिब्रेशन ऐसा था कि मानो कुछ हुआ ही नहीं है। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो फैंस काफी शेयर कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो पोलार्ड के अलावा इस मैच में सुनील नारायण भी सर्रे का हिस्सा थे लेकिन वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए मगर गेंद से वो भी एक विकेट लेने में सफल रहे।