कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के तूफानी अर्धशतक के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के आखिरी लीग मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 4 विकेट से हरा दिया। पैट्रियट्स के 147 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में सेंट लूसिया किंग्स से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स से भिड़ेगी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनर जोशुआ डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो और शेरफेन रदरफोर्ड ने 25-25 रन की पारी खेली।