यूएई में खेली जा रही अबू धाबी टी-10 लीग में कई मजेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी आपस में मस्ती करके भी फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसा ही एक नज़ारा लीग के 29वें मुकाबले में देखने को मिला जब न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और दिल्ली बुल्स की टीमें आमने सामने थीं और तभी न्यूयॉर्क के कप्तान कीरोन पोलार्ड और बुल्स के बल्लेबाज़ टिम डेविड के बीच मज़ेदार बैंटर देखने को मिली।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों ही मस्ती करते दिखते हैं। दरअसल, होता ये है कि टिम डेविड अकील हुसैन की गेंद पर चौका मार देते हैं और चौका लगाते ही वो पोलार्ड की तरफ इशारा करके कहते हैं कि एक फील्डर उस तरफ भी लगा दो। इसके बाद वीडियो में ये दोनों आपस में कुछ बातचीत करते हुए नजर आते हैं।
मज़ा तब आता है जब पोलार्ड खुद गेंदबाजी पर आते हैं और टिम डेविड को बाउंड्री लाइन पर कैच आउट कर देते हैं। डेविड को आउट करने के बाद पोलार्ड का सेलिब्रेशन और मुस्कान देखने लायक होती है। वहीं, डेविड भी हंसते हुए पवेलियन चले जाते हैं। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
A friendly feud between Tim David and Kieron Pollard and no prizes for guessing who came out on top! #ADT10onFanCode pic.twitter.com/vO5KS148LK
— FanCode (@FanCode) November 29, 2024