सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के नौंवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 150 रन पर रोक दिया। हालांकि, मुंबई के लिए अंतिम ओवरों में कीरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अपनी तेज़तर्रार पारी के दौरान पोलार्ड ने तीन छक्के भी लगाए लेकिन उनका एक छक्का ना सिर्फ इस मैच का बल्कि अब तक खेले गए आईपीएल 2021 का सबसे लंबा छक्का था। पोलार्ड का ये छक्का 105 मीटर दूर गया और इतना लंबा छक्का देखकर डगआउट में बैठे मुंबई के सारे खिलाड़ियों ने ताली बजानी शुरू कर दी।
आपको बता दें कि मुंबई ने क्विंटन डी कॉक के 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन और अंत में कीरोन पोलार्ड के 22 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए हैं।
Pollard's powerful 105m SIX https://t.co/EJms9jGG6q via @ipl
— Shubham (@Shubham91216059) April 17, 2021