Kieron Pollard Missing: भारत वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला जाना है। लेकिन इससे पहले वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने सोशल मीडिया पर कीरोन पोलार्ड के मिसिंग होने की एक पोस्ट शेयर कर दी है और फैंस से कहा है कि अगर उन्हें पोलार्ड के बारे में कुछ पता चले तो पुलिस को रिपोर्ट करें।
ड्वेन ब्रावो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट से फैंस का काफी मनोरंजन भी करते हैं। ब्रावो के द्वारा पोलार्ड (Kieron Pollard) के लिए की गई ये पोस्ट भी उन्हीं में से एक है। दरअसल, भारत वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे वनडे में पोलार्ड टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद उनकी टीम को उस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। यहीं कारण हैं कि अब ब्रावो ने पोलार्ड की टांग खिचते हुए इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर की है।
ब्रावो (DJ Bravo) ने इस्टाग्राम पर तीसरे वनडे से पहले पोलार्ड की फोटो शेयर की जिसमें लिखा था। उम्र- 34 साल, लंबाई- 1.85m, अंतिम बार दिखे- चहल की जेब में। अगर आपको कहीं मिले तो वेस्टइंडीज़ टीम से कांटेक्ट करें।