हर गुजरते दिन के साथ क्रिकेट का खेल और आधुनिक होता जा रहा है। फिर चाहे वो आईपीएल जैसी टी-20 लीग हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट। हमें लगातार कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में महिला आईपीएल भी आयोजित कराया गया जिससे महिला क्रिकेट को और भी बढ़ावा मिला और अब दुनियाभर के फैंस कई महिला क्रिकेटर्स को पहचानने लगे हैं। हम फैंस शुरू से ही महिलाओं को पुरुषों के बराबर मौके और सम्मान देने की बात कहते थे और आज ऐसा लगता है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।
दरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान एक ऐसा ऐतिहासिक पल देखने को मिला जिसकी कल्पना हर फैन कई सालों पहले से कर रहा था।इस इंटरनेशनल टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की महिला अंपायर किम कॉटन ने अंपायरिंग करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। किम कॉटन आईसीसी के पूर्ण-सदस्यीय पुरुष टीमों के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला ऑन-फील्ड अंपायर बन गई हैं।
इस मैच में किम कॉटन, वेन नाइट्स के साथ अंपायरिंग करने के लिए उतरी थी। किम के साथ ही एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और अब पुरुषों के इंटरनेशनल मैचों में आपको महिला अंपायर भी दिखने लगें तो ज्यादा अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। अगर आप किम कॉटन के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वो अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों, 24 महिला वनडे और 54 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं।
History today for umpire Kim Cotton who becomes the first female umpire to stand in a men’s international match between two @ICC full member countries #NZvSL #CricketNation pic.twitter.com/EI8C1RJt4d
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) April 5, 2023