आईपीएल 2016 ()
विशाखापट्टनम, 13 मई (CRICKETNMORE): किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त दी।
डॉ. वाई. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 43वें मैच में मुंबई ने पंजाब को 125 रनों का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने इस लक्ष्य को 17 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पंजाब की तरफ से रिद्धिमान साहा ने 40 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मुरली विजय ने नाबाद 54 रन बनाए।