आईपीएल 2016 ()
विशाखापट्टनम, 12 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर लय में लौटी मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। मुंबई की टीम 11 मैचों में 12 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।
मुंबई की टीम हमेशा से अपने सलामी बल्लेबाजों पर निर्भर करती रही है। पार्थिव पटेल और कप्तान रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम के हमेशा अच्छी शुरुआत दी है।
मध्य क्रम में अंबाती रायडू, जोस बटलर और केरन पोलार्ड के रहते टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। इनके रहते टीम किसी भी स्कोर को हासिल कर सकती है और ऐसा इसी सत्र में कई बार देखने को मिला है।