Advertisement

आईपीएल: पंजाब के खिलाफ हैदराबाद की नजर प्लेऑफ पर

मोहाली, 14 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शीर्ष स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को फॉर्म में लौटी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। 11 मैचों

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 08:07 PM

मोहाली, 14 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शीर्ष स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को फॉर्म में लौटी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 08:07 PM

11 मैचों में सात जीत के साथ पहले स्थान पर चल रही हैदराबाद की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच के बुरे प्रदर्शन को भूल कर आगे बढ़ना चाहेगी।

Trending

पंजाब का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा है लेकिन, जब से टीम की कमान मुरली विजय के हाथों में है, टीम ने काफी सुधार किया है। टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हुए मैच में भी पंजाब जीत हासिल करने से सिर्फ एक रन से चूक गई थी।

टीम के पूर्व कप्तान डेविड मिलर, तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और चोटिल शॉन मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए हाशिम अमला बल्ले से अपना जौहर नहीं दिखा पाए है। विजय को उम्मीद होगी की यह तीनों हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्ले से रन बनाए।

कप्तान विजय के अलावा मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस और रिद्धिमान साहा ने बल्ले से जरूर अच्छा योगदान दिया है।

स्टोइनिस ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम को सफलता दिलाई है। पिछले मैच में पंजाब की गेंदबाजी लाजवाब रही थी। कप्तान को अगले मैच में भी इसी प्रदर्शन की उम्मीद है।

पंजाब को अपने अगले तीनों मैचों में करो या मरो वाली स्थिति से गुजरना है। अगर टीम अपने अगले तीनों मैच जीत जाती है तो वह फिर प्लेऑफ में जाने के लिए रन रेट पर निर्भर करेगी।

हैदराबाद की टीम पंजाब के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। अनुभवी आशीष नेहरा के साथ युवा भुवनेश्वर कुमार और युवा मुस्ताफिजुर रहमान ने इस सत्र में हर किसी को परेशान किया है। इस तिकड़ी से पार पाना अभी तक सभी के लिए मुश्किल रहा है।

बल्लेबाजी में शिखर धवन और डेविड वार्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। धवन हालांकि इस समय थोड़ी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, मध्य क्रम में केन विलियिम्सन, मोइजेज हेनरिक्स और युवराज सिंह ने टीम की जिम्मेदारी संभाल रखी है।

टीमें (संभावित) :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरेंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब : मुरली विजय (कप्तान), डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, काइल अबॉट, मनन वोहरा, मिशेल जॉनसन, हाशिम अमला, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, अरमान जाफर, स्वप्निल सिंह, के.सी. करिअप्पा, फरहान बेहरदीन, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, शार्दुल ठाकुर और निखिल नाइक।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement