आईपीएल 2016 ()
मोहाली, 14 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शीर्ष स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को फॉर्म में लौटी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी।
11 मैचों में सात जीत के साथ पहले स्थान पर चल रही हैदराबाद की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच के बुरे प्रदर्शन को भूल कर आगे बढ़ना चाहेगी।
पंजाब का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा है लेकिन, जब से टीम की कमान मुरली विजय के हाथों में है, टीम ने काफी सुधार किया है। टीम ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी।