आईपीएल 2024 का 60वां मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा रहा हो लेकिन मैच खत्म होते-होते इस मैच का एहसास उनके बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह के लिए थोड़ा खराब रहा। दरअसल, हुआ ये कि ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया जिसके चलते उन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा, "रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है और उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है।"
मुंबई के खिलाफ रमनदीप ने 8 गेंदों में 17 रन बनाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का एक शानदार कैच भी पकड़ा। अगर वो ये कैच छोड़ देते तो शायद केकेआऱ को इस मैच में लेने के देने पड़ सकते थे। इस मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(21) रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। नितीश ने 33(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाया। नितीश और राणा ने चौथे विकेट के लिए 37(24) रन की साझेदारी निभाई।