KKR के खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने लगाया जुर्माना, मैच के बाद रमनदीप ने भी मानी गलती
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह को बीसीसीआई ने फटकार लगाते हुए 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। मैच के बाद उन्होंने अपनी गलती मानी भी है।
आईपीएल 2024 का 60वां मैच बेशक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा रहा हो लेकिन मैच खत्म होते-होते इस मैच का एहसास उनके बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह के लिए थोड़ा खराब रहा। दरअसल, हुआ ये कि ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया जिसके चलते उन पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा, "रमनदीप ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है और उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है।"
Trending
मुंबई के खिलाफ रमनदीप ने 8 गेंदों में 17 रन बनाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव का एक शानदार कैच भी पकड़ा। अगर वो ये कैच छोड़ देते तो शायद केकेआऱ को इस मैच में लेने के देने पड़ सकते थे। इस मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(21) रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। नितीश ने 33(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाया। नितीश और राणा ने चौथे विकेट के लिए 37(24) रन की साझेदारी निभाई।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडिंयस 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। ईशान किशन ने 22 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 24 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाये। किशन और रोहित ने पहले विकेट के लिए 65 (42) रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा ने 16 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली। नमन धीर ने 6 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 17 रन बनाये। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किये। एक विकेट सुनील नारायण लेने में सफल रहे।