आईपीएल 20222 के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के साथ ही रिंकू सिंह लाइमलाइट में आ गए। इस मैच में केकेआर ने राजस्थान को 7 विकेटट से हराकर दो अहम अंक हासिल किए और रिंकू सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह 5 साल तक आईपीएल मैच खेलने के लिए संघर्ष करते रहे और जब मौका मिला तो उन्होंने चौका मार ही दिया।
रिंकू ने इस मैच में 23 गेंदों में 42 रन बनाए और केकेआर की नैय्या को पार लगा दिया। हालांकि, रिंकू ने 2018 में IPL डेब्यू किया था, इसके बावजूद वो राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 13वां आईपीएल मैच ही खेल रहे थे। ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी ने पांच सालों तक चुपचाप पर्दे के पीछे बैठकर अपनी मेहनत जारी रखी और अपने मौके का इंतज़ार किया।
हालांकि, आप सबके लिए रिंकू की ये पारी चमत्कार या तुक्का हो सकती है लेकिन रिंकू के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, रिंकू को मैच से एक रात पहले ही ये पता लग गया था कि वो राजस्थान के खिलाफ मैच में धमाका करेंगे। जी हां और इसीलिए उन्होंने अपने हाथ में ये पहले से लिख दिया था कि वो फिफ्टी लगाएंगे।