Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बनेगी IPL 2018 की चैंपियन, इस दिग्गज खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

6 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की शुरुआत में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। केकेआर के बैटिंग कोच साइमन कैटिच का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी आईपीएल 2018 में खिताब की प्रबल

Advertisement
KKR batting coach Simon Katich thinks RCB are one of the favourites to win the title
KKR batting coach Simon Katich thinks RCB are one of the favourites to win the title ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2018 • 06:01 PM

6 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 की शुरुआत में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। केकेआर के बैटिंग कोच साइमन कैटिच का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी आईपीएल 2018 में खिताब की प्रबल दावेदार है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2018 • 06:01 PM

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार (8 अप्रैल) को खेलेगी। कैटिच इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं।  

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

कैटिच ने कहा, “ इसमें कोई शक नहीं है कि इस मुकाबले में हम कमजोर टीम के तौर पर आंके जाएंगे और आरबीसी इस साल चैंपियन बनने के प्रमुख दावेदारों में से एक है। लेकिन में चुनौती का सामना कर लोगों को गलत साबित करने की कोशिश करेंगे।’’

देखें आऱबीसी की पूरी टीम

विराट कोहली (17 करोड़ रुपए), एबी डी विलियर्स (11 करोड़ रुपए), सरफराज खान (3 करोड़ रुपए), क्रिस वोक्स (7.4 करोड़ रुपए), यजवेन्द्र चहल (6 करोड़ रुपए), उमेश यादव (4.2 करोड़ रुपए), ब्रैंडन मैकुलम (3.6 करोड़ रुपए), वाशिंगटन सुंदर (3.2 करोड़ रुपए), नवदीप सैनी (3 करोड़ रुपए), क्विंटन डी कॉक (2.8 करोड़ रुपए), मोहम्मद सिराज (2.6 करोड़ रुपए), कॉलिन डी ग्रैंडहोम ( 2.2 करोड़ रुपए), मुरगन अश्विन (2.2 करोड़ रुपए), नाथन कल्टर-नाइल (2.2 करोड़ रुपए), पार्थिव पटेल (1.7 करोड़ रुपए), मोईन अली (1.7 करोड़ रुपए), मनदीप सिंह (1.4 रुपए), मनन वोहरा (1.1 करोड़ रुपए), टिम साउदी (1 करोड़ रुपए), पवन नेगी (1 करोड़ रुपए), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख रुपए), अनिकेत चौधरी (30 लाख रुपए), अनिरुद्ध जोशी (20 लाख रुपए), पवन देशपांडे (20 रुपए लाख)

Advertisement

TAGS
Advertisement