Advertisement

शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने पंजाब को 7 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

3 मई। शुभमन गिल की शानदार नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल के आलावा क्रिस लिन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और

Advertisement
शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने पंजाब को 7 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्
शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने पंजाब को 7 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम् (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 11:28 PM

3 मई। शुभमन गिल की शानदार नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल के आलावा क्रिस लिन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 03, 2019 • 11:28 PM

शुभमन गिल और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 62 रन जोड़ दिए जिसके बाद केकेआऱ के लिए लक्ष्य पर पहुंचना आसान हो गया।

Trending

क्रिस लिन के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली तो वहीं विस्फोटक आंद्रे रसेल 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने केकेआर को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस जीत के साथ ही केकेआर के 12 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, अश्विन और टाई ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए निकोलस पुरन ने 27 गेंद पर 48 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सैम कुरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर 24 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली । सैम कुरेन की पारी के कारण ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 6 विकेट पर 183 रन बना पाने में सफल रही। 

आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 22 रन बनाए। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने 36 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में संदीप वारियर को 2 विकेट, हैरी गर्नी और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। इसके साथ - साथ नीतिश राणा ने भी 1 विकेट चटकाए। मयंक अग्रवाल रन आउट हुए।

Advertisement

TAGS IPL
Advertisement