शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने पंजाब को 7 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में पहुंचने की उम् (Twitter)
3 मई। शुभमन गिल की शानदार नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल के आलावा क्रिस लिन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन गिल और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 62 रन जोड़ दिए जिसके बाद केकेआऱ के लिए लक्ष्य पर पहुंचना आसान हो गया।
क्रिस लिन के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली तो वहीं विस्फोटक आंद्रे रसेल 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल ने केकेआर को जीत दिला दी। दिनेश कार्तिक 9 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।