आईपीएल 2016 ()
मई 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): आईपीएल 2016 के 51वें मैच में कल गुजरात लॉयंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में खेलने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन इन सबके बीच तीन सालों से केकेआर का हिस्सा रहे कुलदीप यादव इस वजह से नाखुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें अब तक केवल एक ही मैच खेलने का मौका दिया गया है।
गौरतलब है कि कुलदीप ने साल 2012 में सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज को नेट्स में क्लीन बोल्ड करके सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था, जिसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेकर क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
आपको बता दें कि कुलदीप के इसी कारनामे से खुश होकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच वसीम अकरम ने 4.25 लाख रूपय में कुलदीप के साथ करारा किया।