अक्सर अपनी तेज़तर्रार गेंदों से बल्लेबाज़ों को रुलाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन एक लाइव शो के दौरान खुद इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। ये घटना केकेआर और पंजाब के बीच हुए मुकाबले के दौरान हुए एक लाइव शो के दौरान हुई।
उस लाइव शो के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी एक इंटरव्यू में डेल स्टेन को अपना आइडल बता रहे थे और डेल उनकी बातें सुनकर इतना इमोशनल हो गए कि उनकी आँखों में आंसू आ गए। यह घटना ESPNCricinfo के शो 'टी 20 टाइमआउट' के दौरान हुई थी और इस शो में डेल स्टेन और आकाश चोपड़ा दो विशेषज्ञ थे।
मावी का वीडियो देखकर इमोशनल स्टेन ने कहा, “यह बहुत अद्भुत है। ये देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं, मैं इस वक्त लाइव में बैठा हूं और मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। मैंने कभी इस खेल को खेलने की उम्मीद नहीं की थी लेकिन दुनिया के हर कोने में रहने वाले लोगों पर इसका प्रभाव पड़ा है। मैं अभी भी खेलता हूं, जो अभी भी शानदार है, मुझे अभी भी खेलना पसंद है।”