कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन के लिए बड़े बदलावों की तैयारी में है, लेकिन कप्तानी की कमान शायद अजिंक्य रहाणे के हाथों में ही रहने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR मैनेजमेंट 2025 में टीम के फेल सीजन के बावजूद रहाणे पर भरोसा बनाए रखना चाहता है। वहीं दूसरी ओर कुछ बड़े नाम टीम से बाहर हो सकते हैं। खासकर वो खिलाड़ी जिन्हें पिछले पूरे सीजन टीम में फिट बैठाने में परेशानी रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आने वाले आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव करने के मूड में नजर आ रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी अजिंक्य रहाणे को ही आईपीएल 2026 सीजन के लिए बतौर कप्तान जारी रख सकती है। हालांकि टीम ने पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। 2025 सीजन में KKR सातवें नंबर पर रही थी और 14 में से सिर्फ 5 मैच जीती थी।
वहीं, रहाणे को लेकर पिछले दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि KKR उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को कप्तानी की कमान सौंप सकती है। लेकिन अब रिपोर्ट्स का कहना है कि फ्रेंचाइज़ी इस दिशा में नहीं जा रही।