Shahrukh Khan son Aryan: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आईपीएल ऑक्शन में इसके अलावा अपनी टीम को चीयर करते हुए मैदान पर भी कई बार देखा जा चुका है। बीते दिनों आर्यन खान को ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था।
बाद में शाहरुख खान के बेटे को जमानत मिली और फिर उन्हें आईपीएल ऑक्शन के अलावा आईपीएल 2021 के दौरान मैदान पर केकेआर टीम को चीयर करते हुए देखा गया। इस बीच आर्यन खान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पार्टी में चिल करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आर्यन को एक क्लब में चिल करते और ड्रिंक लेते हुए देखा जा सकता है। नॉर्मल सी काली टी-शर्ट पहने हुए आर्यन खान ड्रिंक लेने के बाद मास्क से अपना चेहरा ढकते हुए देखे जा सकते हैं। आर्यन खान को दोबारा चिल करते हुए देखने के बाद उनके फैंस में उत्साह है।