Cricket Image for Kkr Rcb Or Rr Might Sign Najibullah Zadran For Ipl 2023 (Najibullah Zadran)
अफगानिस्तान के विस्फोटक खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) सुर्खियों में हैं। नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेंदों में 43 रन बनाकर अपनी टीम को एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने में मदद की। जिस हिसाब से नजीबुल्लाह जादरान गेंद को हिट कर रहे थे ऐसे में साफ पता चलता है कि कुछ आईपीएल टीमें उनको अपने स्कवॉड में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं। इस आर्टिकल में 3 शामिल है 3 फ्रेंचाइजी का नाम जो आईपीएल 2023 के लिए अफगान बिग-हिटर को साइन कर सकती हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स: केकेआर की टीम को पिछले कुछ सीजन से बैटिंग में स्ट्रगल करते हुए देखा जा चुका है। केकेआर ने मिडिल ऑर्डर में सैम बिलिंग्स का इस्तेमाल किया गया लेकिन वो आंद्रे रसेल को अच्छी तरह से सपोर्ट नहीं कर पाए। इसलिए केकेआर अगले आईपीएल सीजन में ज़ादरान पर दांव लगा सकती है।

