Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Dream 11 Team
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार (20 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच इन दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच है। सुपर जायंट्स ने अब तक टूर्नामेंट में 13 मैचों में से 7 में जीत हासिल करके कुल 15 अंक जोड़े हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 मैचों में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक प्राप्त किये हैं।
इस मुकाबले में आप कप्तान के तौर पर हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को चुन सकते हो। स्टोइनिस ने टूर्नामेंट में अब तक 13 मैचों में 151.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 368 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आपको गेंदबाज़ी करके भी पॉइंट्स जीता सकते हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक 5 विकेट झटके हैं। उपकप्तान के तौर पर आप क्विंटन डी कॉक या नितीश राणा को चुन सकते हैं।