IPL 2022: केएल राहुल-दीपक हुड्डा ने ठोके अर्धशतक, लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य (Image Source: Google)
DC vs LSG: कप्तान केएल राहुल (77 रन) और दीपक हुड्डा (52 रन) के शानदार अर्धशतकों के दम पर लखनई सुपर जायंट्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को 42 रन के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगा। डी कॉक ने 13 गेंद में 23 रन बनाए। इसके बाद राहुल ने हुड्डा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।