केएल राहुल ने तूफानी पचास ठोककर तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर 1 भारतीय बल्लेबा (Image Source: Google)
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मंगलवार (20 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल (India vs Australia 1st T20I) में तूफानी अर्धशतक जड़कर कुछ खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। राहुल ने 157.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली।
भारत के तीसरे खिलाड़ी
राहुल ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं।