श्रीलंका के स्पिनर जेफ्री वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने रविवार (4 अगस्त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। वेंडरसे ने 10 ओवर में सिर्प 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारतीय टीम के पहले छह विकेट चटकाते हुए वेंडरसे ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, शिवम दुबे औऱ श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।
वैसे तो वेंडरसे ने सभी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन जैसे ही उन्होंने केएल राहुल को आउट किया भारत मैच में पिछड़ गया था। राहुल दो गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें वेंडरसे की गेंद का कुछ भी अता-पता नहीं चला। ये घटना भारतीय पारी के 23वें ओवर के दौरान हुई जब वेंडरसे ने एक शानदार गेंद फेंकी, जिसका राहुल के पास कोई जवाब नहीं था।
श्रेयस अय्यर के वेंडरसे की घातक गुगली से आउट होने के बाद राहुल अक्षर पटेल का साथ देने पहुंचे थे लेकिन वो भी सिर्फ दो गेंद के मेहमान थे। राहुल के सस्ते में आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। आप उनके विकेट का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
— hiri_azam (@HiriAzam) August 4, 2024