KL Rahul ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, भारत के टॉप-5 ओपनर्स में हुए शामिल
बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ने टेस्ट ओपनर के तौर पर एक अहम मील का पत्थर पार कर लिया।

KL Rahul Joins The list Of India Top 5 Test Openers: बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ने टेस्ट ओपनर के तौर पर एक अहम मील का पत्थर पार कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 55 रनों की पारी खेलकर राहुल अब सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने बर्मिंघम टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को भारत की दूसरी पारी में राहुल ने 84 गेंदों पर 55 रन की अहम पारी खेली। इसी दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 3000 रन पूरे किए और इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए।
बतौर ओपनर राहुल से पहले ये कमाल सिर्फ सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और मुरली विजय ही कर पाए हैं। केएल राहुल के अब टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 3039 रन हो गए हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। ओपनर के तौर पर उनका बेस्ट स्कोर 199 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के ही खिलाफ चेन्नई टेस्ट में बनाया था।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
-
सुनील गावस्कर – 9607 रन
-
वीरेंद्र सहवाग – 8207 रन
-
गौतम गंभीर – 4119 रन
-
मुरली विजय – 3880 रन
-
केएल राहुल – 3039 रन*
इस सीरीज की बात करें तो हेडिंग्ले टेस्ट में राहुल ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में शानदार 137 रन बनाए थे। वहीं बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भले ही वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में एक बार फिर उन्होंने टीम को संभालने की जिम्मेदारी निभाई और अर्धशतक जड़ा।
Also Read: LIVE Cricket Score
केएल राहुल अब तक इंग्लैंड की धरती पर 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनकी 22 पारियों में उन्होंने 850 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की ज़मीन पर 800 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब राहुल का नाम भी सम्मान के साथ शामिल हो गया है। उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1575), राहुल द्रविड़ (1376), सुनील गावस्कर (1152), विराट कोहली (976), दिलीप वेंगसरकर (960), सौरव गांगुली (915) और गुंडप्पा विश्वनाथ (858) ने बनाए हैं।