टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सुर्खियों में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी से फैंस को खासा निराशा हुई वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी राहुल का बल्ला खामोश ही रहा। केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 रन ही बना सके और टीम इंडिया को मंझधार में छोड़कर चलते बने। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उनके बल्ले से अर्धशतक निकला इसके अलावा बाकि सभी मुकाबलों में केएल राहुल फ्लॉप ही रहे थे।
केएल राहुल के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच केएल राहुल से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फेमस बॉलीवुड सॉन्ग 10 बहाने करके ले गए दिल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल के इस डासिंग वीडियो को शेयर कर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
—(@manmarziiyaan) June 3, 2022
केएल राहुल का ये वीडियो काफी टाइम पहले का है जहां एक दोस्त की शादी में उन्हें डांस फ्लोर पर जमकर डांस करते हुए देखा गया था। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बाहर होने के तुरंत बाद, केएल राहुल ने दोस्त की शादी में भाग लिया और वहीं उनके द्वारा ये डांस किया गया था।