केएल राहुल (KL Rahul) और ध्रुव जुरेल (Dhurv Jurel) टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कुछ मैच अभ्यास करने के लिए इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। वहीं ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने के बाद जुरेल सब्सीट्यूट विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने इन दोनों खिलाड़ियों को मंगलवार (5 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है। बता दें कि इंडिया ए को गुरुवार (7 नवंबर) से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में दूसरा चार दिवसीय मुकाबला खेलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन पैनल ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि राहुल और जुरेल को हाल ही में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है। पहले टेस्ट से पहले होने वाला इंट्रा स्कावड मैच भी रद्द कर दिया गया है।
The BCCI have reportedly added KL Rahul and Dhruv Jurel to the India ‘A’ squad for the second unofficial Test against Australia ‘A’ pic.twitter.com/2SnnRebPIq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 4, 2024