Advertisement

सिर्फ 21 रन बनाकर केएल राहुल ने रचा इतिहास, 14 साल बाद कर ली एमएस धोनी की बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 21 रन बनाकर भी केएल राहुल ने एमएस धोनी के एक 14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Advertisement
सिर्फ 21 रन बनाकर केएल राहुल ने रचा इतिहास, 14 साल बाद कर ली एमएस धोनी की बराबरी
सिर्फ 21 रन बनाकर केएल राहुल ने रचा इतिहास, 14 साल बाद कर ली एमएस धोनी की बराबरी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 22, 2023 • 12:34 PM

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये इतिहास में दूसरी बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे सीरीज हराई है। विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी की सरज़मीं पर वनडे सीरीज में हराया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 22, 2023 • 12:34 PM

इस मैच में बेशक केएल राहुल टॉस हार गए और बल्ले से भी सिर्फ 21 रन ही बना पाए लेकिन इसके बावजूद वो रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे। 19वें ओवर में वियान मुल्डर के हाथों अपना विकेट गंवाने से पहले राहुल ने 35 गेंदों पर 21 रन बनाए और अपने नाम एक अनोखी उपलब्धि जोड़ ली। राहुल ने धोनी के 14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Trending

राहुल ने साल 2023 में वनडे में 1000 रन पूरे किए और ये उपलब्धि दर्ज करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। राहुल से पहले धोनी ने 50 ओवर के प्रारूप में 2009 में 1198 रन और 2008 में 1098 रन बनाए थे और 14 साल बाद केएल राहुल ने ये कारनामा दोहराकर उनकी बराबरी कर ली। राहुल ने 2023 में 24 वनडे पारियों में 66.25 की शानदार औसत से अब तक दो शतक और सात अर्द्धशतक के साथ 1060 रन बनाए हैं।

Also Read: Live Score

उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 10 पारियों में 452 रन बनाकर प्रभावित किया था और वो 2023 में वनडे में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। खैर, साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद अब राहुल की निगाहें टेस्ट सीरीज पर हैं। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल बेशक कप्तान नहीं होंगे लेकिन उनकी बल्लेबाज के रूप में भूमिका काफी अहम होने वाली है ऐसे में भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो अपना शानदार फॉर्म टेस्ट सीरीज में भी जारी रखें।

Advertisement

Advertisement