KL Rahul Fitness Update: इंडियन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एक मुकाबले के दौरान केएल राहुल की जांघ में खिंचाव आ गया था जिसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं। हालांकि अब केएल राहुल से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर केएल राहुल का एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। 20 सेकेंड के इस वीडियो में केएल राहुल को बैटिंग करने से लेकर फील्डिंग करते हुए देखा जा सकता हैं। इस वीडियो के आधार पर कहा जा सकता है कि केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जल्द मैदान पर वापसी भी करेंगे।
We heard you needed a KL update? pic.twitter.com/wbtxpe3wzU
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) August 2, 2023
बता दें कि LSG द्वारा शेयर किये गए वीडियो में राहुल डाइव करके कैच भी लपक रहे हैं और ऊंची कूद भी लगा रहे हैं जो कि उनकी फिटनेस के नजरिए से काफी अच्छे संकेत हैं। गौरतलब है कि केएल राहुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उन्हें ब्लू जर्सी में दोबारा नहीं देखा गया है।