VIDEO : राहुल को नहीं दिखी 151 kmph की गेंद, मार्क वुड ने किया भारतीय शतकवीर का शिकार
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है। दूसरी पारी में दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो चुके हैं और अब कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम मुसीबत में नजर आ रही है। दूसरी पारी में दोनों ओपनर्स सस्ते में आउट हो चुके हैं और अब कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से बड़ी पारियों की उम्मीद है।
इस टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल के रूप में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा जब वो मार्क वुड की तेज़ रफ्तार के सामने बेबस नजर आए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल इस पूरे दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं और उनका जल्दी आउट होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
Trending
मार्क वुड ने भारतीय पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद 151 kmph की रफ्तार से फेंकी और राहुल इस गेंद की गति से पूरी तरह से चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा जॉस बटलर के दस्तानों में चली गई।
lose Rahul early
— SonyLIV (@SonyLIV) August 15, 2021
Wood gets the first breakthrough for
Tune into #SonyLIV now https://t.co/E4Ntw2hJX5 #ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND #KLRahul #Wicket pic.twitter.com/6U2DogZiHh
हालांकि, राहुल के बाद वुड ने रोहित शर्मा को भी क्रीज पर टिकने नहीं दिया और शॉर्ट बॉल पर मोईन अली के हाथों कैच करवाकर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं और अब टीम इंडिया 17 रनों से आगे है।