'केएल राहुल टीम इंडिया में सबसे बड़ा फ्रॉड है', 8 रन बनाने वाले राहुल को फैंस जमकर लताड़ रहे हैं
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
BAN vs IND 3rd ODI : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में 409 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश को जीत के लिए 410 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया जबकि विराट कोहली ने भी वनडे क्रिकेट में एक और सेंचुरी लगाते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती को 72 तक पहुंचा दिया।
इन दोनों के अलावा कई सीनियर बल्लेबाज़ नहीं चले और उनमें सबसे पहला नाम है केएल राहुल का जो पहले मैच के बाद लगातार दूसरी बार फ्लॉप साबित हुए हैं। इस मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उनका बल्ला ना चलने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ट्विटर पर फैंस राहुल को ख़राब बल्लेबाजी के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
इस मैच में केएल राहुल जब बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तब टीम इंडिया एक मज़बूत स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि भारत 500 रन भी बना सकता है लेकिन ईशान किशन और विराट कोहली की 290 रनों की साझेदारी के बाद टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर ने धोखा दे दिया और टीम इंडिया 409 तक ही पहुंच सकी। हालांकि, 409 बनाने के बावजूद फैंस केएल राहुल पर रहम नहीं दिखा रहे हैं और उनको फिर से ट्रोल कर रहे हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आइए देखते हैं कि राहुल को फैंस क्या कह रहे हैं।
#KLRahul - Rahul must be having some video of any of the strongest bcci official...who are forced to make him play in the XI and aaj toh hadhkardhi captaincy...
— Iam pradeepkumar (@MUTHRAK25) December 10, 2022
Again proved, @klrahul is the biggest fraud in Indian cricket!!!
— Enthusiast (@harshit_256) December 10, 2022
#KLRahul bhai kya hi insaaan hai tu.. gajab. Itna Ganda cricket kon khelta hai..
— Raghunandan Grover (@RaghunandanGro1) December 10, 2022
Ye nahi sudhrega #KLRahul pic.twitter.com/LBzb230T3q
— Sanjay Tanwani (@tanwani_sanjay) December 10, 2022
#बीसीसीआई देख रहे हो न विनोद समझ नही आ रहा kl Rahul हैं कौन ,,बैट्समैन है ,,,बोलर है,, कीपर है या सिर्फ खाली जगह भरने का एक टीम पर बोझ ,,
— VIVEK KUMAR (@vow075074) December 10, 2022