भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मैच रिजर्व डे पर शुरू हो गया है। रिजर्व डे पर जब मैच शुरू हुआ तो केएल राहुल ने विराट कोहली के संग मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और देखते ही देखते अर्द्धशतक जड़ दिया। राहुल ने वापसी पर अपने पहले ही मैच में ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि ये उनका कई महीनों बाद पहला मैच है।
अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान राहुल ने एक ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिर पकड़ लिया और विराट कोहली का तो मुंह खुला का खुला रह गया। राहुल के बल्ले से ये छक्का भारतीय पारी के 35वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद पर केएल ने शादाब को चौका मारा और इसके बाद दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने आगे बढ़कर ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।
उनका ये करिश्माई शॉट देखकर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए। इन दोनों का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, कमेंटेटर्स भी इस छक्के की तारीफ करने से नहीं चूके। राहुल के बल्ले से निकले इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
India vs Pakistan Gill 50, rohit 50 and now #KLRahul 50 now kohli 50 And they say KL Rahul is out of form 66* not out in Bangladesh #BHAvsPAK #INDvPAK #colomboweather #JawanCollection #SinghamAgain #Jyothika #Pushpa2TheRule #AsiaCup #TeJran pic.twitter.com/6ok2W2CQ2T
— SNEHA TIWARI (@iam_tiwari) September 11, 2023