Advertisement

WATCH: केएल राहुल ने मारा गज़ब का छक्का, रोहित-विराट के भी उड़ गए होश

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से वापसी कर रहे केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Advertisement
WATCH: केएल राहुल ने मारा गज़ब का छक्का, रोहित-विराट के भी उड़ गए होश
WATCH: केएल राहुल ने मारा गज़ब का छक्का, रोहित-विराट के भी उड़ गए होश (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 11, 2023 • 05:59 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मैच रिजर्व डे पर शुरू हो गया है। रिजर्व डे पर जब मैच शुरू हुआ तो केएल राहुल ने विराट कोहली के संग मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और देखते ही देखते अर्द्धशतक जड़ दिया। राहुल ने वापसी पर अपने पहले ही मैच में ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि ये उनका कई महीनों बाद पहला मैच है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 11, 2023 • 05:59 PM

अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान राहुल ने एक ऐसा छक्का मारा जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां तक कि ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान रोहित शर्मा ने भी सिर पकड़ लिया और विराट कोहली का तो मुंह खुला का खुला रह गया। राहुल के बल्ले से ये छक्का भारतीय पारी के 35वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद पर केएल ने शादाब को चौका मारा और इसके बाद दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने आगे बढ़कर ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।

Trending

उनका ये करिश्माई शॉट देखकर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए। इन दोनों का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, कमेंटेटर्स भी इस छक्के की तारीफ करने से नहीं चूके। राहुल के बल्ले से निकले इस छक्के का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

Also Read: Live Score

वहीं, जब रिजर्व डे पर ये मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर आई कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोट के कारण भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। रऊफ को राइट फ्लेक में कुछ दिक्कत है और एहतियात के तौर पर वह रिजर्व डे वाले दिन नहीं खेल पाएंगे। रऊफ का ना खेल पाना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ और राहुल के साथ विराट ने मिलकर इसका भरपूर फायदा उठाया।

Advertisement

Advertisement