Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल के शतक और कुलदीप के पंच से ढेर हुआ इंग्लैंड, भारत ने 8 विकेट से जीता पहला टी-20

मैनचेस्टर, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| कुलदीप यादव के पंच के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 101) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान

Advertisement
KL Rahul Hits Ton As India Beat England By 8 Wickets
KL Rahul Hits Ton As India Beat England By 8 Wickets (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 04, 2018 • 01:45 AM

मैनचेस्टर, 4 जुलाई (CRICKETNMORE)| कुलदीप यादव के पंच के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 101) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया।  देखें स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 04, 2018 • 01:45 AM

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। वह टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित ने टी-20 में दो शतक जड़े हैं। रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए और राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

इससे पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से महरूम रखा। अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर जा रही थी, लेकिन कुलदीप ने 14वें ओवर में तीन विकेट लेकर उसे 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रनों पर ही सीमित कर दिया। 

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। 

उनके अलावा जेसन रॉय ने 20 गेंदों में 38 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके शमिल हैं। अंत में डेविड विले ने बटलर का अच्छा साथ दिया और 15 गेंदों में 28 रनों की नाबाद पारी खेली। 

भारत के लिए कुलदीप के अलावा उमेश यादव ने दो जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।

Advertisement

TAGS
Advertisement