KL Rahul Injured: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। इसी बीच अब लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम को भी बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, टीम के कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में फील्डिंग करते हुए असहज नज़र आए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आज यानी 3 मई को अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, वहीं वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल की इंजरी गंभीर हो सकती है जिस वजह से अब बीसीसीआई ने करीब से उन पर नज़र रखना शुरू कर दिया है। आईपीएल 2023 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आगे मैच खेलते हैं या नहीं इसका फैसला भी अब बीसीसीआई के फैसले पर निर्भर करेगा। बीसीसीआई के साथ ही इसमें एनसीए भी बड़ी भूमिका निभाएगी।
गन गेंदबाज़ हो चुका है बाहर: LSG टीम को सिर्फ कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ही परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है, बल्कि टीम के गन गेंदबाज़ जयदेव उनादकट भी बीच सीजन में टीम को छोड़कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल, जयदेव उनादकट को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए कंधे पर गंभीर चोट आई है जिस वजह से वह इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
KL Rahul is likely to miss few IPL games.#IPL #LSGvCSK #WTCFinal #KLRahul pic.twitter.com/fvhJS7L0IJ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 3, 2023