1 अगस्त,जमैका (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 150) के शतक और कप्तान विराट कोहली (21 रन) की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। जिसके बाद भारत की कुल बढ़त 63 रन की हो गई। दूसरे सत्र में भारत को एकमात्र झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। जिन्हें 46 रन के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज ने रनआउट कर पवेलियन भेजा। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 75 और पुजारा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने शिखर धवन (27) के रूप में एक विकेट गंवाया था। जरूर पढ़ें: अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल
दूसरे दिन राहुल और पुजारा संयम के साथ खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए विकेट पर टिके रहे। राहुल ने अपना तीसरा शतक 182 गेंदों पर पूरा किया। वह कैरेबिायई टीम के खिलाफ उसके घर में पहली बार खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।