आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC Rankings) ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय बल्लेबाज को बड़ा नुकसान हुआ है। वह चार स्थान के नुकसान के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि कोहली को पहले दो मुकाबलों में ही बल्लेबाजी करने क मौका मिला था। हालांकि सुपर 12 राउंड के आखिरी तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय ओपनर तीन स्थान के फायदे के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ग्रुप 1 की टेबल टॉपर इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों में 52 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले मार्करम तीसरे पायदान पर आ गई। गेंदबाजी में उनके कमाल के चलते वह टॉप-10 ऑलरांउडर्स की लिस्ट में सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
After a strong #T20WorldCup campaign, Aiden Markram continues his climb
— ICC (@ICC) November 10, 2021
Plenty of movement in the @MRFWorldwide T20I player rankings https://t.co/vJD0IY4JPU pic.twitter.com/Y7tTwgdvPM
गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड को फायदाव हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले जाम्पा पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। हेजलवुड लंबी छलांग लगाकर आठवें पायदान पर आ गए हैं, उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ है।