भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार फॉर्म में हैं। बीते समय में राहुल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले में राहुल ने अर्धशतकीय पारी भी खेली है, जो कि आगामी विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक शुभ संकेत है। लेकिन इसी बीच केएल राहुल ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, केएल राहुल ने उस गेंदबाज़ का नाम दुनिया को बताया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आता है। आपको बता दें कि यह गेंदबाज शाहीन अफरीदी या मिचेल स्टार्क नहीं है।
जी हां, शाहीन या स्टार्क नहीं, बल्कि यह गेंदबाज अफगानिस्तान के करामाती खान राशिद खान हैं। केएल राहुल ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए इसका खुलासा किया। जब राहुल से पूछा गया कि उन्हें बल्लेबाजी करते समय सबसे कठिन गेंदबाज कौन लगता है? तब राहुल ने बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए राशिद खान का नाम ले लिया।
बता दें कि मौजूदा समय में राशिद खान दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भी राशिद टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज हैं, वहीं ओडीआई रैंकिंग में राशिद नंबर 5 पर मौजूद हैं। ऐसे में आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान टीम और फैंस को करामाती खान से खूब उम्मीद रहने वाली है, ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह विश्व कप टूर्नामेंट में अपना जादू बिखेर पाते हैं या नहीं।