KL Rahul Fitness Update: भारतीय विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) क्वाड्रिसेप्स की इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) नहीं खेल पाए। वो पहले टेस्ट में इंडियन टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद वो अपनी चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या केएल आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) खेल पाएंगे या नहीं। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आपको बता दें कि केएल राहुल की फिटनेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल अपनी इंजरी पर लंदन में विशेषज्ञ की राय लेने गए थे जहां से अब वो वापस लौट चुके हैं। लंदन से लौटने के बाद राहुल तुरंत बैंगलोर स्थित एनसीए पहुंचे हैं जहां से वो अपनी फिटनेस साबित करके आगामी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरी झंडी प्राप्त करना चाहते हैं।
ये भी पढ़े: मैं तैयार नहीं हूं... सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से क्यों कट गया ईशान किशन का नाम? जान लीजिए वजह