KL Rahul Only Indian to score 500+ runs in 3 consecutive years in the IPL (Image Credit: BCCI)
किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचे आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों विकेट खोकर पांच रन बनाए। मुंबई भी सुपर ओवर में पांच रन ही बना सकी। इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। पंजाब ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी लेकिन मैच टाई रहा।
इम मुकाबले में पंजाब की जीत के हीरो रहे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुआ इस सीजन का छठा 50 प्लस स्कोर बनाया। राहुल ने 51 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली।