Advertisement
Advertisement
Advertisement

KXIP vs MI: केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचे आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों विकेट खोकर पांच रन बनाए। मुंबई भी सुपर ओवर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 19, 2020 • 08:45 AM
KL Rahul Only Indian to score 500+ runs in 3 consecutive years in the IPL
KL Rahul Only Indian to score 500+ runs in 3 consecutive years in the IPL (Image Credit: BCCI)
Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर तक पहुंचे आईपीएल 2020 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और दोनों विकेट खोकर पांच रन बनाए। मुंबई भी सुपर ओवर में पांच रन ही बना सकी। इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। पंजाब ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी लेकिन मैच टाई रहा।

Trending


इम मुकाबले में पंजाब की जीत के हीरो रहे कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), जिन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुआ इस सीजन का छठा 50 प्लस स्कोर बनाया। राहुल ने 51 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली।

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान राहुल ने इस आईपीएल सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए और ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक कोई भारतीय नहीं बना पाया। राहुल आईपीएल के लगातार तीन सीजन में 500 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 

राहुल ने आईपीएल 2018 में 14 मैचों में 54.9 की औसत से 659 रन बनाए थे। वहीं 2019 में इतने ही मैचों में 53.9 की औसत से साथ उनके बल्ले से 593 रन निकले थे। इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में राहुल 75 की बेहतरीन औसत से 525 रन बना चुके हैं। इस सीजन का सबसे बड़ा निजी व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 132 रन भी उन्होंने ही बनाया है।

केएल राहुल के अलावा डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ने ही आईपीएल में यह कारनामा किया है। वॉर्नर ने लगातार चार सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं गेल ने लगातार तीन सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement