Advertisement

VIDEO : मेहदी हसन के सामने नहीं चली राहुल की हीरोगिरी, सीधी गेंद पर हो गए आउट

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्द्धशतक लगाया था लेकिन दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वो फ्लॉप साबित हुए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : मेहदी हसन के सामने नहीं चली राहुल की हीरोगिरी, सीधी गेंद पर हो गए आउट
Cricket Image for VIDEO : मेहदी हसन के सामने नहीं चली राहुल की हीरोगिरी, सीधी गेंद पर हो गए आउट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 07, 2022 • 05:57 PM

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा चोटिल हो गए और केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ी। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा था ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल पर एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन ये दोनों ही फ्लॉप साबित हुए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 07, 2022 • 05:57 PM

विराट तो बिना पैर जमाए ही आउट हो गए लेकिन सबसे ज्यादा निराश किया केएल राहुल ने जो 28 गेंदें खेलने के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए। राहुल मेहदी हसन मिराज की सीधी गेंद पर आड़े बल्ले से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने भी बिना देरी किए उंगली खड़ी कर दी।

Trending

यहां तक कि राहुल को भी पता था कि वो आउट हैं और इसीलिए उन्होंने अंपायर के फैसले का इंतज़ार तक नहीं किया। राहुल के इस गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और फैंस उन्हें टीम इंडिया से निकालने तक की बात कर रहे हैं। राहुल ने आउट होने से पहले सिर्फ 50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 14 रन बनाए। ये भी एक कारण रहा जिसने फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, विकेटों के पतझड़ के बीच श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर लड़ने का जज्बा दिखाया और एक छोर संभाले रखा। वनडे क्रिकेट में हर पारी के साथ अय्यर निखरते जा रहे हैं और अगर आप उनका रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने मिडल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अगर वो आने वाले कुछ मैचों में अपना यही शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लेंगे। बांग्लादेश दौरे के पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए हैं ऐसे में अब एक बार फिर से फैंस ने रोहित शर्मा की टीम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीत ली तो भारतीय क्रिकेट में भूचाल आना लाज़मी है।

Advertisement

Advertisement