बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा चोटिल हो गए और केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ी। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा था ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल पर एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन ये दोनों ही फ्लॉप साबित हुए।
विराट तो बिना पैर जमाए ही आउट हो गए लेकिन सबसे ज्यादा निराश किया केएल राहुल ने जो 28 गेंदें खेलने के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए। राहुल मेहदी हसन मिराज की सीधी गेंद पर आड़े बल्ले से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने भी बिना देरी किए उंगली खड़ी कर दी।
यहां तक कि राहुल को भी पता था कि वो आउट हैं और इसीलिए उन्होंने अंपायर के फैसले का इंतज़ार तक नहीं किया। राहुल के इस गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और फैंस उन्हें टीम इंडिया से निकालने तक की बात कर रहे हैं। राहुल ने आउट होने से पहले सिर्फ 50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 14 रन बनाए। ये भी एक कारण रहा जिसने फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया।
When you walk off without looking at the umpire for the decision! pic.twitter.com/qnU9NLkNNm#BANvIND
— Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) December 7, 2022