Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा की अग्रेसिव अप्रोच का बंटाधार कर रहे हैं केएल राहुल, टी-20 में खेली टेस्ट वाली पारी

हांगकांग के खिलाफ एकतरफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज़ों के परखच्चे उड़ाए। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल पूरी पारी में संंघर्ष करते हुए दिखे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 31, 2022 • 22:45 PM
Cricket Image for रोहित शर्मा की अग्रेसिव अप्रोच का बंटाधार कर रहे  हैं केएल राहुल, टी-20 में खेली ट
Cricket Image for रोहित शर्मा की अग्रेसिव अप्रोच का बंटाधार कर रहे हैं केएल राहुल, टी-20 में खेली ट (Image Source: Google)
Advertisement

एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के गेंदबाज़ों के परखच्चे उड़ाते हुए जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। इन दोनों की पारियों के चलते ही भारतीय टीम धीमी शुरुआत के बावजूद 192 के स्कोर तक पहुंच पाई। इन दोनों ने नाबाद अर्द्धशतक लगाए लेकिन इनसे पहले बल्लेबाज़ी करने आए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने तो इस पिच पर भी ऐसा खेला जैसे वो टेस्ट मैच खेल रहे हों।

राहुल पाकिस्तान के खिलाफ तो गोल्डन डक पर आउट हो गए थे ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम वो हांगकांग के खिलाफ तो एक अच्छी पारी खेलेंगे लेकिन यहां भी फैंस को धोखा ही मिला। केएल राहुल ने हांगकांग के कमजोर गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने 39 गेंदों का सामना किया और 92.31 के धीमे स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 36 रन बनाए। उनकी इस पारी की दिग्गज तो आलोचना कर ही रहे हैं लेकिन फैंस भी उनकी काफी रेल बना रहे हैं।

Trending


कुछ समय पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ये बयान दिया था कि उनकी टीम शुरुआत से ही अग्रेसिव अप्रोच के साथ खेलती दिखेगी और जब राहुल टीम का हिस्सा नहीं थे तो ऐसा दिखा भी था लेकिन जैसे ही राहुल ने टीम में वापसी की है उन्होंने रोहित की अग्रेसिव अप्रोच का मज़ाक बना दिया है। अग्रेसिव तो क्या ही खेलना, राहुल ने तो टी-20 में भी टेस्ट खेलना शुरू कर दिया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

राहुल की इस पारी से तो साफ पता चल गया है कि चोट के बाद वो बिल्कुल ही आउट ऑफ फॉर्म हैं। ऐसे में अब उनका टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट पक्का कहना गलत होगा। एशिया कप में अभी काफी मैच खेले जाने हैं और उसके बाद भारत को घरेलू टी-20 सीरीज भी खेलनी हैं और अगर राहुल का बल्ला ऐसे ही खामोश रहा तो, जितना इस समय भारतीय टीम में कॉम्पिटिशन है उसे देखने के बाद उनकी टीम में जगह बनना मुश्किल होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement