Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC टी-20 रैंकिंग में केएल राहुल तीसरे नंबर पर बरकरार, विराट कोहली को मिला एक स्थान का फायदा

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान पर ऊपर उठते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि लोकेश तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के

IANS News
By IANS News December 23, 2020 • 17:25 PM
Image of Cricketer Virat Kohli
Image of Cricketer Virat Kohli (Virat Kohli (Image Source: Google))
Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान पर ऊपर उठते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि लोकेश तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 में 134 रन बनाए थे। वहीं, राहुल ने तीन पारियों में 81 रन बनाए थे और भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी।

इस बीच, न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट और तेज गेंदबाज टिम साउदी करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप पर बैठे हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Trending


सिफर्ट 24 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर नौवें और साउदी गेंदबाजों की सूची में 13वें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सिफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में मैन आफ द मैच रहे थे, जबकि साउदी ने छह विकेट लिए थे।

गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान पहले, उनके टीम साथी मुजीब उर रहमान दूसरे और इंग्लैंड के आदिल राशिद तीसरे नंबर पर है। टॉप-10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है।


Cricket Scorecard

Advertisement