इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल ने खुद फिटनेस को लेकर दी बड़ी अपडेट,देखें Video (Image Source: Google)
India vs England 3rd Test: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ना खेल पाने के बाद अब ट्रेनिंग शुरू कर दी है। राहुल हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेले थे, इसके बाद सीधी जांघ में दर्द की शिकायत के चलते वह विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर हो गए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया, लेकिन उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान शानदार कवर ड्राइव लगा रहे हैं।