3 भारतीय खिलाड़ी जिनका टी-20 वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, लिस्ट में 2 बल्लेबाज
टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया एशिया कप में काफी खराब खेली है ऐसे में रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट इन 3 खिलाड़ियों को ड्रॉप करने के बारे में सोच सकता है।
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से फ्लॉप साबित हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इन तीन खिलाड़ियों को स्कवॉड से ड्रॉप करने के बारे में सोच सकती है। इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है।
ऋषभ पंत: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी-20 क्रिकेट में अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग दोनों से काफी निराश किया है। एशिया कप में भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 57 की औसत 23.44 की औसत और 126.42 के स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं।
Trending
केएल राहुल: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी के साथ जा सकती है। केएल राहुल पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में भी नाकाम रहे हैं। केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी उनका पत्ता काट सकती है।
यह भी पढ़ें: नशीम शाह के साथ उर्वशी रौतेला का वीडियो, फैंस ने ऋषभ पंत को चिढ़ाया
आवेश खान: तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी जमकर धुनाई हो रही है। आवेश खान ने अब तक 9.11 की बेहद खराब इकॉनोमी रेट के साथ 15 टी-20 मैच में 13 विकेट लिए हैं।