urvashi rautela and naseem shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में दोनों के बीच बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर जंग जैसा माहौल छिड़ गया था जब उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मिस्टर RP उनसे मिलने के घंटों इंतजार कर रहे थे। जिसपर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुझे माफ करो बहन लिखकर उर्वशी को ट्रोल कर दिया था।
इस घटना के बाद मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था। इस बीच उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी एक स्टोरी पोस्ट की थी। इस स्टोरी में उर्वशी रौतेला के साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह भी नजर आ रहे थे। ये फैन मेड वीडियो थी जिसे उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
उर्वशी की इस स्टोरी का वीडियो बनाकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस मीम बनाकर ऋषभ पंत को चिढ़ा रहे हैं। एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्म धड़कन के सीन को क्रॉप करके उसे पंत, उर्वशी और नशीम शाह से जोड़ा है।
Urvashi Rautela posted a video of herself and Naseem Shah on her Instagram story pic.twitter.com/yH87gzEvH6
— Fatimah (@zkii25) September 6, 2022