पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब (Momin Saqib) को भला कौन भूल सकता है। 'मारो मुझे मारो' फनी डायलॉग के बाद जमकर वायरल होने वाले मोमिन साकिब एशिया कप में अपनी टीम पाकिस्तान को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। मोमिन साकिब से जुड़ा एक और फनी वीडियो सामने आया है जिसमें वो भारत और श्रीलंका मैच के दौरान टीम इंडिया को हारता देखकर दुखी नजर आ रहे हैं।
मोमिन साकिब को वीडियो में एक भारतीय फैन से उसका नाम पूछते हुए देखा जाता है। इस दौरान मोमिन साकिब मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'मैं भी चाहता था कि भारत-पाक का फाइनल हो। ये क्या हो रहा है। तुम किसी तरह कैची से काटकर लाइटें बंद कर दो। ग्राउंड में पानी डाल दो ये मैच रोको।'
हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान का फाइनल हो। आनंद मेरे भाई हम कैसे खेलेंगे इंडिया के बगैर। आनंद भाई अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा अभी भी अगर इंडिया चाहे तो जीत सकता है। हमें बस 2 हैट्रिक चाहिए। आनंद भाई मेरे साथ चलो हमें पीछे से मेन सर्किट में कुछ करना होगा।'