SA vs IND 2021-22: भारत साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस पूरे साउथ अफ्रीका के टूर पर टेम्बा बावुमा ने भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किलें खड़ी की हैं, उनके बल्ले से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन निकले हैं, लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में केएल राहुल की चुस्ती ने अफ्रीकी कप्तान को सस्ते में ही पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
दरअसल न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टेम्बा बावुमा को केएल राहुल ने अपने रॉकेट थ्रो से आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 7 ओवरों की तीसरी बॉल पर बावुमा दीपक चाहर की चौथे स्टंप की बॉल को मिडऑफ की ओर धकेलकर तेजी से एक रन चुराने की कोशिश में भाग पड़े और यहीं गलती उन पर भारी पड़ गई।
दरअसल उस तरफ भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बॉल को तेजी से लपकते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया। उनका थ्रो इतना तेज था कि बावुमा क्रीज तक पहुंच ही नहीं पाए। और थ्रो लगने के साथ ही कवर्स में फील्डिंग कर रहे कोहली ने अंपायर के फैसला सुनाने से पहले ही ये साफ कह दिया कि ये आउट है।
Rocket throw from KL Rahul #KLRahul #SAvsIND #INDvSA #INDvsSAF pic.twitter.com/NjaImXewYB
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) January 23, 2022