आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मैच में गुजरात के लिए हीरो रहे मोहित शर्मा जबकि लखनऊ के लिए विलेन रहे कप्तान केएल राहुल, जो 19वें ओवर तक खड़े रहे लेकिन मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाकर उन्होंने गुजरात को मैच में वापसी करने का मौका दे दिया।
राहुल ने आउट होने से पहले 61 गेंदों में 68 रनों की पारी भी खेली लेकिन उनकी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है। 19वें ओवर तक ऐसा लगा ही नहीं कि लखनऊ की टीम ये मैच हार सकती है क्योंकि केएल राहुल नाबाद थे और हाथ में 7 विकेट भी थे लेकिन आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाकर लखनऊ ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। हार के बाद केएल राहुल भी स्तब्ध दिखे।
गुजरात के खिलाफ मिली इस हार के बाद राहुल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हो चुका है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए हैं यही क्रिकेट है। मुझे लगा कि हम गेंद से शानदार थे, 135 का मतलब 10 रन अंडर पार था, गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे।'