KL Rahul हुए चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर सकते हैं चेतेश्वर पुजारा
कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर संदेह है।
बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (22) से मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और उनके दूसरे मैच में खेलने को लेकर संदेह है। बुधवार (21 दिसंबर) को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान के दौरान राहुल के अंगूठे पर गेंद लगी। जिसके बाद उन्हें चोट की जगह पर बर्फ लगाने की सलाह दी गई है।
मैच की पूर्व संध्या पर भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा, “ चोट ज्यादा गंभीर नहीं लिख रही है, अगर ज्यादा सूजन नहीं होती तो वह कल खेलेंगे। अगर राहुल नहीं खेलते तो चेतेश्वर पुजारा कप्तानी करेंगी। जिसकी संभावना कम लग रही है।”
Trending
बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। पहले टेस्ट मैच में भी रोहित नहीं खेले थे। उनकी गैरमौजूदगी में राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी और पुजापा को उप-कप्तान बनाया गया था। राहुल की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था।
India captain KL Rahul has got hit on left thumb. He has been advised icing on bruised area. According to batting coach Vikram Rathour doesn't "look serious". Unless there is heavy swelling he will play tomorrow. Else Pujara leads. Chances of that happening looks less.#INDvsBAN
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) December 21, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में राहुल दोनों पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे थे। पहली पारी में 22 रन और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे। वहीं पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
राहुल बाहर होते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। ईश्वरन ने बांग्लादेश ए के खिलाफ हुई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बीसीसीआई ने ईश्वरन को रोहित की जगह टीम में शामिल किया गया था।