केएल राहुल की परिभाषा- ' टीम को बचाएंगे भी हम और टीम को मारेंगे भी हम'
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले को बांग्ला टाइगर ने 1 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद एक बार फिर केएल राहुल फैंस के हत्थे चढ़े हैं।
India vs Bangladesh 1st ODI: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत हार गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक वक्त 9 विकेट खोकर मैच में पूरी तरह से पीछे छूट गई थी।
बांग्लादेश की टीम के जब 150 रन पर 9 विकेट गिरे थे तब टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसका खामियाजा टीम को इस मुकाबले को हारकर उठाना पड़ा। केएल राहुल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया की वापसी करवाई थी। हालांकि, विकेटकीपिंग मे वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
Trending
— Bleh (@rishabh2209420) December 4, 2022
केएल राहुल की विकेटकीपिंग देखकर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा, 'बचाएंगे भी हम और मारेंगे भी हम।' वहीं अन्य यूजर्स भी केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गंवा चुकी है और हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन केएल राहुल के कैच छोड़ने की वजह से अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर टीम को मुकाबला जितवा दिया।
KL Rahul in dressing room pic.twitter.com/1h3H6ngy4I
— Vidit (@Vidit_45) December 4, 2022
Kl Rahul INTNE Din Mai Pehli Baar Tha When No One Criticize Karta Lekin Drop Catch
— Cricket With Me (CWM) (@Cricketwithme15) December 4, 2022
KL Rahul batting accha kiya but Keeping - pic.twitter.com/qiNlzUvnZd
— Agent Chai (@1GingerTea) December 4, 2022
यह भी पढ़ें: 'आ जाऊं क्या रिटायरमेंट से बाहर', 186 पर सिमटी इंडिया तो याद आए स्टुअर्ट बिन्नी
वहीं अगर मैच की बात करें तो केएल राहुल को छोड़कर बाकी सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 और इबादत हुसैन ने 4 विकेट लिए।